भोपाल.कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम 'हम छू लेंगे आसमां' में एक छात्र के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान थोड़ा अचकचा गए। जब छात्र ने पूछा, 'मामा पढ़ाई में जाति मत देखिए, इससे जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है, हमें लैपटॉप नहीं मिल रहा है। इस पर सीएम ने कहा, वर्षों तक जो लोग पीछे रह गए, अगर उन्हें कुछ दिया जा रहा तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए।
भोपाल: गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश में जल संकट गहराने की आशंका तीव्र होती जा रही है. हालत यह है कि यहां के 165 बड़े जलाशयों में से 65 बांध लगभग सूख चुके हैं और 39 जलाशयों में उनकी क्षमता का 10 फीसद से भी कम पानी शेष बचा है.
भूमिगत जलस्तर कम होने से हैंडपंप और ट्यूबवैल भी पूरी क्षमता से पानी खींच नहीं पा रहे हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता और मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ के मामले मे राहत देते हुए बरी कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें मिश्रा को 2008 के विधानसभा चुनाव में अयोग्य घोषित किया गया था.
इसके अलावा कोर्ट ने सिंगल बेंच के 14 जुलाई 2017 के उस आदेश को भी खारिज कर दिया है जिसमें चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा गया था.
उज्जैन: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां फ्रंटफुट पर हैं. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि पिछले पंद्रह सालों से कमलनाथ की पार्टी को 50 सीटों के आसपास रहने की आदत पड़ गई है. इस बार भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाएंगे. भाजपा अपने मूलमंत्र के दम पर इस बार 200 के पार होकर चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी.
इंदौर.इंदौर एक बार फिर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बनकर उभरा है। इंदौर ने लगातार दूसरे साल यह रुतबा हासिल किया है। आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार शाम स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के नतीजे घोषित किए। उन्होंने कहा- मुझे आश्चर्य नहीं है यह बताते हुए कि इंदौर फिर नं.1 चुना गया है। सर्वेे में भोपाल दूसरे और चंडीगढ़ तीसरे नंबर पर है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में झारखंड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया।
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह बुधवार को विधानसभा के सभागृह में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति और विवि के कुलाध्यक्ष वेंकैया नायडू थे। यह पहली बार है, जब कुलाध्यक्ष विवि के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे। समारोह में विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित मौजूद रहे।
भोपाल. गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रूप में शपथ ली है। उन्होंने 15 दिन के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल का चार्ज लिया है। वह स्थायी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जगह लेंगे। असल में, आनंदीबेन पटेल 13 दिन के निजी अवकाश पर यूरोप के दौरे पर जा रही हैं। नियमानुसार, 10 दिन से ज्यादा अवकाश लेने पर राज्यपाल को बदले जाता है। शपथ ग्रहण के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
राज्य शासन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. शासन के आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
भोपाल: आपने लोगों को अपनी जीत पर जश्न मनाते जरुर देखा होगा. अगर हम आप से कहें कि कोई हार का जश्न भी मनाता है, तो आप विश्वास नहीं करेंगे. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के सागर जिले में. यहां एक परिवार ने बच्चे के 10वीं में फेल होने पर मिठाई बांटी, जमकर आतिशबाजी की और बाकायदा पार्टी भी आयोजित की. परिवार का कहना है कि बच्चा अवसाद से न घिर जाए, इसलिए ये पार्टी दी है. परिवार का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.
ग्वालियर। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देने का वादा ग्वालियर की जमीन से किया है। शिवराज सिंह ने कहा है कि हम कटिबद्ध हैं। इस साल लगभग 62 हजार शिक्षकों की भर्ती की जायेगी, जिसमें 50 प्रतिशत बेटियों की भर्ती की जायेगी।
इसी तरह पुलिस भर्ती में कुल पदों में से 33 प्रतिशत पद बेटियों से भरे जायेंगे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ युवाओं को कौशल उन्नयन के जरिये भी रोजगार मुहैया कराया जायेगा। मौजूदा साल में साढ़े सात लाख युवाओं का कौशल उन्नयन किया जायेगा।